इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एसके शुक्ल के गरिमामयी उपस्थिति में दुर्गासप्तशती पाठ एव हवन के साथ नवनिर्मित्त अनाज आधारित आसवनी का पूजन किया गया ।
आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के शानदार नेतृत्व व मार्गदर्शन में आज सुबह नवनिर्मित अनाज आधारित आसवनी पर सुबह से ही दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरे वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया और इस पूजन हेतु अयोध्या से कुशल पंडितों के मार्गदर्शन में सुबह से ही पूजा का शुभारंभ किया गया था।
सर्वप्रथम कंपनी परिसर में महुआ बाबा के स्थान पर मंत्रोच्चार एवं विधिविधान से दुर्गा सप्तशती का पाठ व हवन किया गया और इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में एस के शुक्ल व सह यजमान के रूप में आइंजीएल के प्लांट मैनेजर आनंद प्रकाश मिश्रा जी रहे, इस दौरान ईश्वर से जहां प्लान्ट के सुरक्षा समृद्धि की कामना की गई वही सहजनवां क्षेत्र में सुख शांति व आम जन की खुशहाली के लिए भी हवन किया।
गया।पूजा के दौरान कनिष्ठ यजमान उपमहाप्रबंधक शैलेशचन्द, आशीष गुप्ता,जगदीश चंद्र धाकड़ ,अजित त्रिपाठी ,रजनीकांत पांडेय, एके सिंह ,अरुण कुमार चतुर्वेदी,अखिलेश शुक्ल इत्यादि रहे।पूजा सामग्री एव अन्य व्यस्थायें प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा के साथ सहायक प्रबन्धक अखिलेश कुमार शुक्ला ने किया था।
वही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने हवन सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित किया। पूजा संपन्न होने के उपरांत एसके शुक्ल ने बताया की यह माँ दुर्गा की पूजा का मुख्य उद्देश्य कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के परिवारों तथा समस्त पूर्वांचल के आमजनमानस की सम्रद्धि ,एवं मंगलकामना हेतु किया गया है।