गोरखपुर के साथ प्रदेश का बढ़ाया सम्मान आदित्या यादव का भारतीय बैडमिंटन टीम में चयन

आदित्या यादव का भारतीय बैडमिंटन टीम में चय

संवाददाता दुर्गेश यादव

गोरखपुर। भारतीय बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व 13 से 22 जुलाई को चाइनीज ताइपे में आयोजित दूसरा वर्ल्ड डेफ युथ और पाचवा वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 10 आयु वर्ग में भाग लेगी। मालूम हो कि ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा चेन्नई में आयोजित छठवें राष्ट्रीय जूनियर और सब जूनियर स्पोर्ट्स बैडमिंटन चैंपियनशिप चेन्नई में आयोजित हुई थी प्रथम बार आदित्या यादव जूनियर बालिका वर्ग की एकल में द्वितीय तथा जूनियर डबल्स में प्रथम स्थान व जूनियर मिक्स वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त की थी इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 2 स्वर्ण व एक रजत पदक पाकर आदित्या ने खेल प्रतिभा में कम आयु में सफलता पाकर गोरखपुर का परचम लहराया। इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पर आदित्या का चयन भारतीय बैडमिंटन टीम में किया गया। आदित्या के पिता दिग्विजय नाथ यादव राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी एवं पूर्वोत्तर रेलवे बैडमिंटन कोच है। उन्ही के संरक्षण में बैडमिंटन खेलना प्रारंभ किया आज भी अपने पिता से प्रशिक्षण प्राप्त करती है। राजेंद्र नगर पश्चिमी स्थित विक्रम चंद मुकबधिर विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा आदित्या 2016 से गोरखपुर जिला बैडमिंटन संघ से संबद्ध है आदित्या का भाई अविरल यादव अंडर 13 आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है आदित्या यादव के भारतीय टीम में चयन होने से गोरखपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी तथा गोरखपुर बैडमिंटन संघ आदित्या को शुभकामना दिए इसके साथ ही आदित्या को भारतीय टीम में चयन होने से गोरखपुर के खेल प्रेमी अमित कुमार यादव तथा सभी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीत प्रधान संजय श्रीवास्तव मदनचरन श्रीवास्तव अजीत सिंह गोरखपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मक्केश्वर नाथ पांडेय व सचिव राजीत श्रीवास्तव ने जुलाई में होने वाले चाईनीज ताइपे में आयोजित होने वाले विश्व मूकबधिर प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here