जागरण मंच के तत्वाधान में अभियान चलाकर “भिक्षुक मुक्त भारत” बनाया जाएगा |

निष्पक्ष टूडे ब्यूरो रिपोर्ट

जिसका आरंभ गोरखपुर से होने जा रहा हैं |

पहला प्रदेश “भिक्षुक मुक्त उत्तर प्रदेश” होगा |

जिससे प्रदेश तथा भारत देश पूरे विश्व में गौरवान्वित हो सके |

“धर्म जागरण मंच” के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल रत्न डॉ धनेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए सक्षम अधिकारी, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से अनुमति लेकर पूरे देश मे काम करेंगे तथा देश को गौरवपूर्ण बनाने के लिए इस संदर्भ में प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे |

डॉ धनेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि अपनी अति आवश्यक आवश्कताओ की पूर्ति के लिए आत्म सम्मान को तिलांजलि देकर भिक्षुक भिक्षा मांगता है |

कुछ भिक्षुओं ने इसे पेशा बना कर आम जनमानस को भिक्षा देने के लिए परेशान करते हैं व मानसिक पीड़ा भी पहुंचाते है,जो एक सामाजिक कलंक है |

अब “धर्म जागरण मंच” इन भिक्षुओं को चौराहे इत्यादि विभिन्न स्थलों से लाकर शहर मे उनके रहने, खाने,कपड़े,दवा इत्यादि की व्यवस्था करेगा तथा उनसे शहर मे पौधें लगाना, उसमे खाद पानी डालना, शहर को स्वच्छ रखने मे सहयोग करना,प्लास्टिक के विकल्प में पर्यावरण सहयोगी थैले,धूप-बत्ती, दीप-बत्ती,बनाना इत्यादि उनकी स्थिति के अनुरूप प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

इस प्रकार से वे सम्मानित जीवन तो जी ही सकेगें इनकी शक्ति का सदुपयोग कर शुद्ध पर्यावरण के साथ देश की जीडीपी बढ़ाने में अहम भूमिका हो सकती हैं।

कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन,शादी की वर्षगाँठ इत्यादि अवसरों पर या कभी भी अपनी इच्छा से उन भिक्षुओं को कुछ देना चाहे तो ससम्मान उन्हें दे सकेगा।सारी व्यवस्था के बाद भी भीख माँगकर देश को कलंकित करने वालों को वैधानिक दंड का भी प्रावधान होगा |

जिससे देशको इस माध्यम से कलंकित करने का दुस्साहस कोई न कर सके |

धनेश मणि त्रिपाठी ने कहा “लॉर्ड थोमस बैबिंग्टन मैकॉले” ने भारत भ्रमण के बाद कहा था की मैं पूर्व से पश्चिम-उत्तर से दक्षिण गया,पूरे भारत में एक भी भिखारी नहीं मिला |

कालांतर मे कई बार सुनने को मिला भारत भिखारियों का देश है |

अब पूरा विश्व जब तक न कहें की “भिक्षुक मुक्त भारत” है ,तब तक इस संदर्भ मे “धर्म जागरण मंच” कार्य करता रहेगा अगर सरकार सहयोग करेगी तो महज एक से दो वर्ष मे हम लक्ष्य पूरा कर लेगें।

आशीष रूंगटा आनंद शुक्ला शिवम मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here