दो बार कैंसर से जंग जीत चुकी थी एक्ट्रेस 24 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ मौत

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा ने कार्डियक अरेस्ट से 20 नवंबर को तोड़ दिया दम नाजुक बताई जा रही थी और पहले भी ऐन्द्रिला (Aindrila Sharma) को काई बार कार्डियक अरेस्ट आ चुके थे 1 नवंबर को को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 15 नवंबर को उनको कई कार्डियक अरेस्ट आये थे जिसके बाद उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई वे वेंटिलेटर पर थीं. कार्डियक अरेस्ट आने से पहले एक्ट्रेस को ब्रेन स्ट्रोक भी आया था, जिसकी वजह से उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए थे. ब्रेन स्ट्रोक के बाद अब एक्ट्रेस का मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आने के बाद निधन हो गया. डॉक्टर्स की टीम ने एंड्रिला को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बीमारी से लड़ते-लड़ते वे जिंदगी की जंग हार गईं.एंड्रिला शर्मा ने दो बार कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जंग लड़ी थी. एक्ट्रेस ने दूसरी बार कैंसर से जंग जीतने के बाद एक्टिंग में अपना कमबैक किया था. इससे पहले एक्ट्रेस की क्रिटिकल सर्जरी भी हुई थी. वे कीमोथेरेपी के सेशन भी ले चुकी थीं. कीमोथेरेपी के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कैंसर फ्री डिकलेयर कर दिया था. लेकिन एक्ट्रेस की अचानक फिर से तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एंड्रिला शर्मा बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. कम उम्र में ही उन्होंने बड़ा नाम बना लिया था. एंड्रिला ने अपना एक्टिंग डेब्यू टीवी शो Jhumur से किया था. इसके बाद उन्होंने कई शोज में शानदार काम करके फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. एंड्रिला ने अभी तो सपनों की उड़ान उड़नी शुरू ही की थी, उन्हें अभी जिंदगी में बहुत कुछ करना था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here