गोरखपुर: जनपद के ग्राम स्थली महिला महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज का शुभारंभ प्रबंधक ठाकुर प्रज्ञा सिंह द्वारा किया गया । बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि कॉलेज से गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा दी जाएगी । विशिष्ट अतिथि जनसंघ सेवक उत्तर प्रदेश के महामंत्री कुलभूषण उर्फ दीपक पांडेय ने कहा कि यह कॉलेज नर्सिंग क्षेत्र में भविष्य संवारने के इच्छुक युवाओं के लिए मददगार साबित होगा।
शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन कुमारी छवि पांडेय ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ शिखा सिंह, डॉ चंद्रशेखर त्रिपाठी, विद्या भास्कर शुक्ला, महेंद्र शुक्ला, मनोज सिंह, कमच्छा त्रिपाठी, श्रद्धा पांडेय, प्रदीप कुमार पांडेय, रामलाल, विरेंद्र कुमार, एकता त्रिपाठी, बंदना सिंह और साधना त्रिपाठी प्रमुख तौर से मौजूद रहे।