200 से ऊपर,लजीज व्यंजनो के साथ लजीज विरयानी का स्वाद ले,सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक


गोरखपुर: शहर का प्रतिष्ठित होटल रेडिसन ब्लू एक तरफ जहां शानदार व्यावसायिक और निजी समारोह आयोजित करने के लिए  समर्पित है .वहीं अब लजीज व्यंजनों का भी स्वाद अपने मेहमानों को देगा और इसका स्वाद गोरखपुर और पूर्वांचल वासियों के साथ दूरदराज से आए पर्यटकों को भी लजीज व्यंजन का आनंद होटल रेडिसन ब्लू में मिलेगा 4 साल पूरे होने के बाद होटल रेडिसन ब्लू ने अपने मेनू को चेंज किया है पहले रेडिसन ब्लू में सुबह 6:30 बजे से रात 11:00 बजे तक लजीज व्यंजन का स्वाद मिलता था लेकिन अब सुबह 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक लजीज व्यंजन का आनंद ले सकते हैं .
जिसके लिए रेडिसन ब्लू का मशहूर बिरयानी और बच्चों के लिए उनकी मनपसंद चीजें आसानी से और सस्ते दामों पर मिलेगी.खास बात यह हैं कि इस मीनू में गरीब तबके के लोग भी लजीज व्यंजन का ले सकेंगे स्वाद.

यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित होटल रेडिसन ब्लू की बात करें तो यहां पर  रूफटॉप कार्यस्थल शामिल है जो रामगढ़ ताल झील के शानदार दृश्यों की पेशकश करता है.और यहां पर रहने वाले लोगों को मुफ्त वाई-फाई, प्रोजेक्टरों, और मेजों और कुर्सियों के लिए लचीले सेटअप वाली जगह भी रिजर्व मिलती है.

ब्रेकफास्ट से लेकर हाई में नाइटकैप और इनके बीच हर चीज के लिए, आप ऑन-साइट भोजन-स्थलों और बार में अपने स्वाद के अनुरूप ढेर सारे विकल्प खोज सकते हैं.

द ग्रेट कबाब फैक्टरी में प्रामाणिक भारतीय जायके चखें . यहां पर इलेक्ट्रा रेस्ट्रोबार में मित्रों के साथ गपशप करें. सारे दिन की डाइनिंग, एक स्पेशियाल्टी रेस्टोरैंट, एक कॉफी शॉप, और एक निजी इवेंट स्थल भी पेशकश  है.और चौबीसों घंटे उपलब्ध रूम सर्विस के साथ, आप अपने कमरे के एकांत में आराम से भोजन कर सकते हैं.

लेकिन अब 4 साल पूरे
होने पर इस बार गरीबों को ध्यान रखते हुए हर साल की तरह इस साल भी मीनू में काफी कुछ बदलाव किया गया है.
जो मीनू चेंज हुए हैं उसमें खास बदलाव व्यंजन को लेकर किया गया पहले सुबह 6:30 बजे से रात 11:00 बजे तक लजीज व्यंजन की सुविधा थी. लेकिन अब पूर्वांचल वासियों के साथ दूरदराज से आने वाले सभी लोगों की सुविधा को देखते हुए खास बदलाव किया गया है जिसकी सुविधा आप सभी को अब सुबह 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक मिलेगी. इस बीच किसी भी प्रकार का लजीज व्यंजन का स्वाद आप ले सकते हैं.

होटल के सीनियर मैनेजर अभिषेक सिंह ने बताया कि मैं गोरखपुर वासियों को बधाई देता हूं हमारे होटल का 4 साल पूरा हो गया और हम लोग हर साल अपने मीनू को चेंज करते हैं उसी क्रम में आज हमने अपने महीनों को चेंज किया उन्होंने बताया किस का टाइमिंग है सुबह 6:30 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक लेकिन इस मीनू में गोरखपुर के चीजों को देखते हुए अब सुबह 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक हमारे होटल की तरफ से सेवा रहेगी क्योंकि बहुत से लोग नाइट में ड्यूटी करते हैं उन्हें रात के वक्त कहीं खाना नहीं मिलता कहीं होटल नहीं मिलता उन सब की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है.

रंजीत राज चौधरी डायरेक्टर आफ सेल्स मार्केटिंग होटल रेडिसन ब्लू ने बताया कि हम जो लांच कर रहे हैं यह स्पेसलिटी डिक्स है.
जिसमें वेज नॉनवेज दोनों है और बच्चों के लिए भी स्पेशल डिक्स मौजूद है और बेसिकली यह हमारा 2023 के लिए नया मीनू लांच हो रहा है.

अनिल कुमार चौबे असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ रेडिसन ब्लू उन्होंने बताया कि जो गोरखपुर की जनता है जो उनका टेस्ट है उनको समझ करके इस बार कमीनी लांच किया है और इसमें हमने फार्मर को भी टच किया है क्योंकि बहुत से लोग सोचते हैं कि बहुत खाना महंगा है पर यहां गोरखपुर शहर के किसी भी होटल की तुलना किया जाए तो यहां पर सबसे सस्ता है और जो गरीब तबका का लोग वह भी आसानी से रेडिसन ब्लू में आकर यहां के लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकता.
उन्होंने बताया कि जो गवर्नमेंट की गाइडलाइन है उसको के थ्रू देंगे लेकिन सुबह 4:00 बजे तक हम आपको जरूर कुछ ना कुछ देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here